रामपुर, जुलाई 16 -- हिम्मतपुर गांव के मुख्य मार्ग की जर्जर हालत ने ग्रामीणों को परेशान कर दिया है। पास में धर्मस्थल भी है। जलनिकासी न होने और रोड की जर्जर हालत से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई है। कई स्तरों पर मांग के बाद भी समस्या हल न होने पर ग्रामीणों ने मंगलवार को मौके पर प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रदर्शन कर साफ चेतावनी भी दी कि अब अगर समस्या से छुटकारा नहीं मिला तो वे और आगे तक जाएंगे। शाहबाद-बिलारी मार्ग से भीतरगांव होते हुए हिम्मतपुर तक सड़क गई है। यह सड़क अनदेखी का शिकार हो गई। नाले-नालियां क्षतिग्रस्त होने से चोक हो गईं। सारा गंदा पानी सड़क पर बहता रहा। अब सड़क बीच से बैठ चुकी है तो नाली और बरसात का सारा पानी सड़क पर भरा रहता है। नमाजियों को काफी दिक्कत होती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...