रांची, जून 16 -- खलारी, निज प्रतिनिधि। तुमांग पंचायत के ढुब पेटपेट गांव में रविवार को ग्रामीणों की बैठक ढुब कर्मा स्थल के समीप आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पूर्व मुखिया मुकद्दर लोहरा ने की, जबकि संचालन अमृत भोगता ने किया। इसमें पंचायत के मुखिया संतोष कुमार महली और पंचायत समिति सदस्य सहदेव महली भी उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि ढुब बस्ती के निकट चल रहे रोहिणी खदान में प्रतिदिन हो रही हेवी ब्लास्टिंग से आसपास के घरों को नुकसान पहुंच रहा है। दीवारों में दरारें आ रही हैं और कभी-कभी उड़ते पत्थर घरों की छतों पर गिर रहे हैं। इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का कहना है कि सीसीएल रोहिणी परियोजना प्रबंधन और एनके एरिया प्रबंधन को पूर्व में पुनर्वास को लेकर एक मांग पत्र सौंपा गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कदम ...