बोकारो, दिसम्बर 24 -- कसमार प्रखंड के पिरगुल बस स्टैंड के समीप मंगलवार को ग्रामीणों की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें पिरगुल बस स्टैंड के निकट साप्ताहिक हाट शुरू करने को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक के बाद सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अब प्रत्येक मंगलवार को पिरगुल में नियमित रूप से हाट लगाया जाएगा। ग्रामीणों का मानना है कि इससे स्थानीय लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरूरतों की वस्तुएं गांव के पास ही उपलब्ध हो सकेंगी। बैठक में बताया गया कि प्रस्तावित हाट में साग-सब्जियों, मुर्गा-मुर्गी, बकरी, कपड़े और घरेलू उपयोग की अन्य वस्तुओं की दुकानें लगेंगी। इससे न केवल ग्रामीण उपभोक्ताओं को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय किसान, पशुपालक और छोटे व्यापारी भी सीधे अपनी उपज और सामान बेच सकेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि हाट शुरू होने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और...