सीतापुर, अगस्त 1 -- सीतापुर, संवाददाता। बिसवां क्षेत्र में बड़हरपुरवा से भिठमनी की बदहाल सड़क को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। सड़क की मरम्मत का कार्य तत्काल शुरू कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन करते हुए पानी व कीचड़ से भरे रास्ते पर धान रोपकर नाराजगी जताई। गुरुवार को ग्रामीणों के साथ समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के पूर्व जिला महासचिव शुभम रस्तोगी की अगुवाई में सड़क पर धान रोप कर विरोध प्रदर्शन किया गया। श्री रस्तोगी ने बताया कि मुख्य मार्ग की दशा बेहद ख़राब है। सड़क पर जगह-जगह बने गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। जिससे सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। आए दिन दोपहिया वाहन सवार गड्ढे में गिर कर घायल हो रहे हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों को पत्र भी दिया जा चुका है। लेकिन अभी तक सड़क मर...