उत्तरकाशी, नवम्बर 29 -- कमल सिराईं पट्टी के करड़ा गांव में आयोजित नौ दिवसीय पांडव नवरात्र शनिवार को पांडव मंडाण, हवन-पूजन व भंडारे के साथ समापन हो गया। इस मौके पर ग्रामीणों ने पांडव देवताओं की पूजा अर्चना की ओर अपनी कुशलता की कामना की। मंगशीर की दीपावली के दूसरे दिन बलिराज से शुरू हुए पांडव नवरात्रों का शनिवार को विभिन्न पांडव क्रीड़ाओं के साथ,पांडव मंडाण व हवन पूजन कर गांव की सुख,समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ समापन किया गया। बता दें कि रंवाई घाटी के नॉगांव व पुरोला ब्लॉक में मुख्यतः सभी गांवों में थात पूजन के साथ- साथ पांडव नवरात्रों की भी एक धार्मिक व अनूठी लोक परम्परा सदियों से चली आ रही है। क्षेत्र में लगभग सभी गांवों में मुख्यतः पांडव नवरात्रों का आयोजन मंगशीर माह में होने वाली बग्वाल व देवलांग पर्व के बाद बलिराज के दिन से शुरू किए जा...