सराईकेला, अक्टूबर 27 -- सरायकेला, संवाददाता। जिले में पशु तस्कर एक बार फिर से सक्रिय हो गये हैं। शनिवार देर रात सरायकेला थाना क्षेत्र के रांगामटिया में ग्रामीणों ने स्कार्पियो से तस्करी के लिए ले जाये जा रहे मवेशियों को मुक्त करा गाड़ी में आग लगा दी। बताया जा रहा है कि रांगामाटिया गांव में झूमर कार्यक्रम चल रहा था। इस दौरान पशुओं से लदी स्कॉर्पियो एक व्यक्ति को ठोकर मारने के बाद भागने लगी। लेकिन, आगे भीड़ रहने के कारण वह भाग नहीं सकी और लोगों ने गाड़ी को पकड़ लिया। गाड़ी के अंदर लगभग चार पशु थे, यह देख देख ग्रामीण आक्रोशित हो गये। तस्करी का आरोप लगाते हुए चालक मो. आदिल के साथ मारपीट की और पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने सभी मवेशियों को अपने कब्जे में लेकर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया। वहीं, आरोपी चालक को सरायकेला सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसक...