सोनभद्र, मार्च 1 -- बीजपुर, हिन्दुस्तान संवाद। स्थानीय थाना क्षेत्र के सिरसोती गांव में शनिवार की शाम एक राख लदे हाइवा दूसरे हाइवा को ओवर टेक करने के चक्कर में सड़क किनारे चल रहे साइकिल सवार को धक्का लगने से बाल बाल बच गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाइवा को रोक उस पर पत्थराव कर उसके सीसे तोड़ दिए। एनटीपीसी रिहंद से राख लेकर जा रहा एक हाइवा आगे जा रहे दूसरे हाइवा से पास ले रहा था। तभी सड़क किनारे साइकिल से जा रहे ग्रामीण उसकी चपेट में आते आते बाल बाल बच गया। इससे नाराज ग्रामीणों ने हाइवा को रोक लिया और बहस होने लगी। तभी ग्रामीणों ने उक्त हाइवा के शीशे तोड़ दिए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। उधर ग्रामीणों का आरोप था कि हाइवा चालक तेज गति से आ रहा था और साइकिल सवार किसी तरह से बच गया नही तो बड़ी घटना से इंकार नही किया जा सकता था। ...