गुड़गांव, अगस्त 7 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली-जयपुर हाइवे पर निर्माणाधीन टोल प्लाजा का विरोध आसपास लगते 20 गांवों के निवासियों ने किया है। गुरुवार सुबह पंचायत करने के बाद दोपहर को टोल प्लाजा का निर्माण रुकवा दिया। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जब तक उनके गांवों के आवागमन के लिए अंडरपास तैयार नहीं किया जाता है, तब तक इस टोल प्लाजा का निर्माण नहीं होने देंगे। गांव खेड़की दौला टोल प्लाजा को पचगांव में स्थानांतरित किया जाना है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) की योजना के मुताबिक 31 अक्टूबर तक टोल प्लाजा के तहत निर्माण कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद टोल प्लाजा लगाने की प्रक्रिया को शुरू किया जाएगा। इस कार्य को दिसंबर माह तक या जनवरी के मध्य तक पूरा करने का लक्ष्य रखा है। गुरुवार को गांव कुकडौला, फाजिलवास, ग्वालिय...