कोडरमा, अगस्त 30 -- डोमचांच, निज प्रतिनिधि। डोमचांच थाना क्षेत्र अंतर्गत निरुपहाड़ी के समीप ग्रामीणों की सतर्कता से तस्करी का खुलासा हुआ। शुक्रवार को ग्रामीणों ने एक पिकअप वाहन को रोककर उसकी जांच की, जिसमें बिना कागजात चार मवेशी ले जाए जा रहे थे। ग्रामीणों ने मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वाहन सहित सभी मवेशियों को अपने कब्जे में ले लिया। ग्रामीणों का कहना है कि यह मामला मवेशी तस्करी से जुड़ा हो सकता है। फिलहाल पुलिस ने वाहन को जब्त कर लिया है और चालक से पूछताछ की जा रही है। मामले की गहन जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...