संभल, अक्टूबर 14 -- थाना क्षेत्र में अवैध बालू खनन पर ग्रामीणों ने सख्त रुख अपनाया है। बीती रात असदपुर गंगा घाट से बालू भरकर लौट रहे एक ट्रैक्टर-ट्रॉली को भोना नगला गांव के लोगों ने घेरकर रोक लिया। ग्रामीणों ने तत्काल 112 नंबर पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रैक्टर सहित चालक को थाने ले गई। गांव के एडवोकेट अवलेश कुमार ने बताया कि कई दिनों से असदपुर गंगा घाट से अवैध रूप से बालू खनन का कार्य लगातार चल रहा है। खनन करने वाले ट्रैक्टर चालक पुलिस से बचने के लिए भोना नगला गांव से होकर तेज रफ्तार में ट्रैक्टर निकालते हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। तेज गति से गुजरने वाले इन ट्रैक्टरों से दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। मंगलवार को ग्रामीणों ने खनन कर ले जा रहे ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया और पुलिस को सूचना देकर सौं...