भागलपुर, मार्च 3 -- रंगरा प्रखंड के सधुआ चापर गांव में पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य को स्थानीय निवासियों ने रोक दिया। रंगरा सीईओ आशीष कुमार ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य चल रहा था, किंतु कुछ लोगों के घर और बासा निर्माण स्थल में आड़े आ रहे थे। इसके विरोध में ग्रामीणों ने निर्माण कार्य पर रोक लगा दिया। अंचल अधिकारी ने शिवनंदन पंडित, वासुदेव पंडित सहित कुछ व्यक्तियों को दो दिन का समय दिया, जिसमें वह अपने घरों को स्थानांतरित कर ले। इसके बाद प्रशासनिक कार्रवाई कर हटाने का कार्य किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...