बस्ती, नवम्बर 11 -- नगर बाजार (बस्ती), हिन्दुस्तान संवाद। दीपू हत्याकांड में आरोपित की गिरफ्तारी की मांग को लेकर आक्रोशित लोगों ने कलवारी-टांडा नेशनल हाईवे पर मंगलवार की सुबह जाम लगाकर प्रदर्शन किया। आरोपी नेऊर की गिरफ्तारी न होने से नाराज ग्रामीणों ने राजा उदय प्रताप की मूर्ति के पास जाम लगाया, जिसके चलते करीब 20 मिनट तक वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। पुलिस ने लोगों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। लम्बा जाम लगता देख पुलिस ने हल्का बल प्रयोग लोगों को सड़क से हटाया। इसके बाद आवागमन शुरू हो सका। हरकत में आई नगर पुलिस ने हत्यारोपी नेऊर को फुटहिया फ्लाईओवर के पास से गिरफ्तार लिया। एसपी अभिनंदन के अनुसार पूछताछ में आरोपी नेऊर निवासी नगर खास दक्षिण टोला, थाना नगर ने बताया कि गत नौ नवंबर की रात गांव क...