सहारनपुर, अगस्त 1 -- बेहट कोतवाली क्षेत्र के गांव खुर्रमपुर में शराब ठेके के पास स्थित एक गन्ने के खेत में संदिग्ध युवक को देखकर ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भीड़ ने युवक को पीटकर लहूलुहान कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को भीड़ से छुड़ाकर अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक की तहरीर पर अज्ञात ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। घटना बुधवार देर शाम की है। कुछ ग्रामीणों ने गांव के पास सड़क किनारे गन्ने खेत में आहट सुनाई दी। उन्होंने खेत के अंदर घुसकर देखा तो एक युवक खड़ा था। भीड़ ने युवक को पकड़ लिया और पूछताछ की। युवक ने अपना नाम बंटी पुत्र सरवन निवासी गांव लखनौती थाना देहात कोतवाली बताया। इस पर ग्रामीणों को संदेह हुआ कि लखनौती का रहने वाला युवक आखिर यहां क्या कर रहा था। भीड़ ने युवक को चोर समझकर पकड़ लिया और मारपीट कर लहूलुहान कर दि...