मधुबनी, अक्टूबर 10 -- लौकही,निज संवाददाता। झिटकी गांव के ग्रामीण नर्सरी को हीं अपने रोजगार का आधार बना रखा है। वे आम की गुठली से नन्हा पौधा उगाकर उसे बड़ा कर इसकी सप्लाई करते है। इससे यहां के अधिकांश ग्रामीण एक लाख से तीन लाख रुपये प्रति वर्ष कमा लेते है। बतादें कि झिटकी गांव लौकही प्रखंड के अन्तर्गत बनगामा दक्षिणी पंचायत के अधीन है। यहां की आबादी करीब 10 हजार है। यहां करीब दो हजार परिवार है। वैसे यहां के शत प्रतिशत परिवार आंशिक रूप से इसे अपना रखा है,लेकिन इनमें करीब 50 प्रतिशत ऐसे परिवार है जो पूर्ण रूपेण इसी को अपने रोजगार का आधार बना रखा है। वे अपने परिवार का भरण पोषण,बच्चों की पढ़ाई -लिखाई,शादी- विवाह इसी से प्राप्त आय से करते है। यहां के किसान मुख्य रूप से मालदह,बम्बई,आम्रपाली,जर्दा, जर्दालु,बरमसिया आदि आमों के पौधों को तैयार करते ह...