पीलीभीत, जून 17 -- उगनपुर मरौरी में चोर का शोर मचा। ग्रामीणों ने रात्रि में पीछा करके बाइक सवार दो युवकों को दबोच लिया। जिन्हें पुलिस के हवाले कर दिया। उगनपुर में रात्रि दो बजे बाइक सवार दो युवकों को गांव में घुसते देखा गया। युवक दोनों बाहर के थे। ग्रामीणों के शोर पर चोर भाग गए। हालांकि ग्रामीणों ने पीछा कर दोनों युवकों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। कोतवाल संजीव कुमार शुक्ला ने बताया कि मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...