सुल्तानपुर, नवम्बर 4 -- बल्दीराय सुल्तानपुर। हलियापुर थाना क्षेत्र के तिरहुत निवासी कुंवर मुकेश सिंह पुत्र अवध नरेश सिंह की ट्राली तिरहुत में घर के सामने खड़ी थी। जिसे सोमवार की रात कुछ चोर ट्रैक्टर में जोड़कर लेकर जा रहे थे, तभी ट्राली मालिक कुंवर मुकेश सिंह को इसकी जानकारी हो गई। उसने शोर मचाना शुरू कर दिया शोर सुनकर ग्रामीणों ने दौड़कर चोरों को पकड़ लिया। पकड़े गए चोरों की पहचान हमीद पुत्र इशाक अली निवासी सरायबग्धा व फूलचन्द्र यादव पुत्र मन्ने यादव निवासी कुवासी बड़ाडाड़ के रूप में हुई । दोनों आरोपियों को ग्रामीणों ने हलियापुर पुलिस के हवाले किया। इस संबंध में थाना प्रभारी तरुण पटेल ने बताया कि तहरीर मिली है तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...