अररिया, मई 14 -- पलासी, (ए.सं.)। पलासी प्रखंड के पीपरा कोठी चौक से भाया छपनिया होते हुए सिकटी प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क काफी जर्जर हैं। इस कारण लोगों को सड़क पर आवागमन करने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस दिशा में ग्रामीण कार्य विभाग की उदासीनता लोगों को खल रही है। इस मार्ग से छपनिया, पिपरा कोठी, बिजवार, जहानपुर आदि गांव के लोगों को सड़क के जगह पर गड्ढे में चलने की विवशता बनी हुईं है। बारिश के समय सड़कों पर बने छोटे-मोटे गड्ढे में जल जमाव हो जाने से सड़क जगह-जगह झील में तब्दील हो जाता है जिससे प्रत्येक दिन छोटी-मोटी सड़क दुघर्टना होने से इंकार नहीं किया जा सकता है। स्थानीय ग्रामीणों सुरेश यादव, बलराम यादव, संजय यादव, बटन लाल ऋषिदेव,अजय यादव, मृत्युंजय साह, दयानंद यादव, शोभा देवी, दुर्गा देवी, कौशल्या देवी, बिमला देवी,रामु ऋषिदेव,...