गिरडीह, दिसम्बर 29 -- बेंगाबाद, प्रतिनिधि। तेलोनारी पंचायत के चरघरा गांव के ग्रामीणों को दिसंबर माह का अनाज नहीं मिला है। जिससे कार्डधारियों के पास राशन की किल्लत हो गई है। जनवितरण प्रणाली की इस कुव्यवस्था से आक्रोशित ग्रामीणों ने रविवार को चरघरा गांव में उग्र प्रदर्शन किया और दिसंबर माह का लंबित राशन शीघ्र वितरण कराने की मांग जिला आपूर्ति विभाग से की है। इस सिलसिले में चरघरा गांव के ग्रामीणों ने जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को आवेदन देकर इस मामले से अवगत करा दिया है। जिला खाद्य आपूर्ति विभाग को दिए गए आवेदन में उल्लेख किया गया है कि स्थानीय ग्रामीणों को इसके पूर्व में चरघरा के डीलर कृष्णा प्रसाद वर्मा के यहां से राशन मिलता था। डीलर के आकस्मिक निधन के बाद ग़मतरिया डीलर द्वारा राशन दिया जा रहा था लेकिन विभागीय गड़बड़ी के कारण दिसंबर माह में कार...