नवादा, मई 3 -- नवादा, हिन्दुस्तान संवाददाता नारदीगंज प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत कोसला ग्राम पंचायत के कोसला-बभनौली-सीताबीघा पथ निर्माण में जमीन की बड़ी बाधा अब दूर हो गई है। जिले के शिक्षाविद् डॉ. अनुज सिंह, कोसला गांव के नीरज कुमार, चुनचुन सिंह सहित दर्जनों ग्रामीणों ने अपनी रैयती जमीन सड़क निर्माण करवाने के लिए दान दे दी। इस तरह कुल दो एकड़ जमीन दान में मिलने पर सड़क का निर्माण आसानी से हो जाएगा। इसके बाद कोसला और बभनौली गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने नारियल फोड़ कर जेसीबी द्वारा भराई का कार्य आरंभ कर कियाा गया, फिर सड़क निर्माण का शिलान्यास डॉ. अनुज सिंह के हाथों द्वारा करवाया गया। जानकारी के अनुसार, कोसला-बभनौली-सीताबीघा में सड़क नहीं होने के कारण चार पहिया वाहन भी बस्ती बिघा से गांव तक नहीं पहुंच पाता है, जिसके कारण काफी परेशानी का सामना क...