जहानाबाद, अगस्त 11 -- रतनी, निज संवाददाता। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र की झूनाठी पंचायत के बल्लोचक ,पचासी सहित चार गांव के दो दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने सोमवार को अंचल कार्यालय रतनी फरीदपुर पहुंच कार्यालय को घेराव कर प्रदर्शन किया और सीईओ के खिलाफ नारेबाजी की । प्रदर्शन कर रहे बल्लोचक गांव निवासी कामेश्वर सिंह ने बताया कि हम लोग झूनाठी पंचायत के बल्लोचक एवं पचासी गांव के निवासी हैं। हम लोगों के पूर्वजों ने बल्लोचक मौजा में करीब 27 बीघा जमीन खरीदी थाी जिसका वसीका हम लोगों के पास मौजूद है। उस जमीन पर हम लोगों का वर्षों से मकान भी बना हुआ है तथा शेष जमीन परती है। सभी जमीन की जमाबंदी कायम है और आनलाइन रसीद भी कट रहा है। वर्ष 2019 को परसबिगहा थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष की मौजूदगी में हुई जनता दरबार में हम लोगों को पक्ष में जांचोपरांत...