गुमला, फरवरी 11 -- डुमरी, प्रतिनिधि। आदिवासी धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने सोमवार को प्रखंड के अकासी में ग्राम सभा,ग्राम प्रधान,मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, वार्ड सदस्य और ग्रामीणों के संग बैठक की। इस बैठक में तीन और छह फरवरी को धार्मिक स्थल सिरासीता में आयोजित कार्यक्रम की समीक्षा की गई। आदिवासी धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि तीन फरवरी को सिरासीता में राजकीय समारोह का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम समाप्त होने के बाद स्थल पर भारी मात्रा में कचरा जमा हो गया था। जिसकी सफाई प्रशासन द्वारा नहीं कराई गई। ऐसे में राजी पडहा प्रार्थना सभा भारत और ग्रामीणों ने मिल कर सफाई अभियान चलाया। धर्मगुरु ने कहा कि सिरासीता पवित्र तीर्थ स्थल है। जिसे सभी को मिलकर स्वच्छ और सुंदर बनाए रखना चाहिए। मौके पर उपस्थित लोगों ने संकल्प लिया कि वे तीर्थ स्थल की पवित्रता बनाए ...