लखीमपुरखीरी, अगस्त 13 -- नीमगांव थाना क्षेत्र के सिकंद्राबाद चौकी क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर में मंगलवार की रात संदिग्ध खड़ी बोलेरो में तीन युवकों को ग्रामीणों ने पकड़ा। जब उनसे पूछताछ करनी चाहिए तो वह भागने लगे। ग्रामीणों ने उन्हें पड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने तीनों युवकों को पुलिस चौकी लाकर पूछताछ शुरू की। इसके बाद तीनों युवकों का शांति भंग में चालान कर दिया। सिकंदराबाद चौकी इंचार्ज ने बताया ग्रामीणों की सूचना पर तीन लोगों को पकड़ा था जिसके बाद पूछताछ करने के बाद पता चला कि वह युवक अपने रिश्तेदारी से वापस आ रहे थे। जिनका रास्ते में डीजल खत्म हो गया था जिस कारण से वह गांव के बाहर रोड पर खड़े थे। पुलिस ने उनका शांति भंग में चालान कर दिया है। पकड़े गए युवकों की पहचान रामू यादव, आकाश गौतम, उदयवीर यादव के रूप में हुई है। यह तीनों ...