जमुई, मई 18 -- जमुई । निज संवाददाता टाउन थाना क्षेत्र के मड़वा और सिमरिया के बीच छेंककर शनिवार को एक दर्जन की संख्या में आए ग्रामीणों ने तीन बिजली मिस्त्री की पिटाई कर दी। सहयोगियों द्वारा घायल तीनों बिजली मिस्त्री को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के बाद घायलों द्वारा टाउन थाना में आवेदन देकर आरोपितों पर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल बिजली मिस्त्री की पहचान टाउन थाना क्षेत्र के लखनपुर गांव निवासी विजय कुमार, उझण्डी निवासी धनराज सिंह और मनिअड्डा गांव निवासी संतोष कुमार के रूप में हुई है। बिजली विभाग के जेई दिग्विजय कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले बिजली चोरी के आरोप में मंझवे, नीमनवादा और प्रतापपुर गांव के 13 लोगों पर केस किया गया था। इसी रंजिश में एक दर्जन ग्रामीणों द्वारा उस वक़्त घटना को अंजाम दिया गया जब नवीनगर स्थित शिविर से सभ...