धनबाद, दिसम्बर 24 -- जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । राष्ट्रीय जनता कामगार संघ के बैनर तले समर्थकों ने नियमित बिजली, पानी छिड़काव व स्थानीय को आउटसोर्सिंग में रोजगार देने की मांग को लेकर बरारी स्थित सुशी डंपिंग यार्ड का काम मंगलवार को तीन घंटे तक बंद करा दिया। सूचना पाकर आउटसोर्सिंग कंपनी के प्रबंधक साईं रेड्डी पहुंचे और स्थानीय ग्रामीणों से वार्ता की। कहा कि समस्या का समाधान को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन से वार्ता कर हल निकाला जाएगा। साथ ही शाम से बिजली आपूर्ति नियमित की गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने बंद वापस लिया। मौके पर चंदन रविदास, गोपी ठाकुर, संतोष कुमार, सुभाष बाउरी, धनंजय मोदी, मुकेश कुमार, बंटी कुमार, उत्तम बाउरी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...