अमरोहा, जुलाई 16 -- थाना सैदनगली के गांव सेंदरा मिलक में सोमवार रात ड्रोन उड़ा रहे गांव निवासी युवक को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। उससे ड्रोन भी बरामद हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक से पूछताछ की। मामले में अभी कोई कानूनी कार्रवाई नहीं हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात करीब नौ बजे ग्रामीणों ने गांव के पास ड्रोन उड़ता देखा। ग्रामीण जमा होकर ड्रोन के पास पहुंच गए। देखा तो गांव निवासी एक युवक ड्रोन उड़ा रहा था। ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया। युवक ड्रोन उड़ाने को लेकर कोई सटीक जवाब नहीं दे सका। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी आरोपी युवक से पूछताछ की। युवक ने बताया कि वह तो ड्रोन उड़ा कर देख रहा था, इसके अलावा उसका कोई मकसद नहीं था। इसके बाद पुलिस उसे हिदायत देकर चली गई। फिलहाल मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं...