घाटशिला, अगस्त 26 -- पोटका। प्रखंड की टांगराइन पंचायत के कार्डधारियों ने उपायुक्त को एक ज्ञापन देकर जन वितरण प्रणाली दुकानदार ओशोवती खंडायत के पास लंबित जून-जुलाई व अगस्त 2025 तीन माह के खाद्यान्न की वसूली कर कार्डधारियों के बीच वितरण कराने की मांग की है। इसके लिए ग्रामीणों ने उपायुक्त को एक सप्ताह का समय दिया है, अन्यथा आंदोलन की बात कही है। तीन माह से राशन नहीं मिलने के कारण ग्रामीणों के समक्ष भुखमरी की स्थिति हो गयी है। ग्रामीणों ने उपायुक्त को दिए ज्ञापन में कहा है कि यहां के कार्डधारियों को तीन माह का राशन नहीं मिला है। जबकि दुकानदार ओशोवती खंडायत ने खाद्यान्न का उठाव कर लिया है। दुकानदार के द्वारा प्रति माह के राशन वितरण में कार्डधारी से 20 प्रतिशत की कटौती की जाती थी। इसके अलावा कंप्यूटर कांटा पर पत्थर तथा ईंट रखकर वजन किया जाता था...