गढ़वा, जून 11 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। उपायुक्त दिनेश कुमार यादव ने मंगलवार को समाहरणालय स्थित सभागार में जनता दरबार का आयोजन किया। विशुनपुरा प्रखंड के पिपरी कला गांव के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से आवेदन देकर उपायुक्त से अपने ही गांव के झोलाछाप डॉक्टरों की शिकायत की। उन्होंने बताया कि झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा अनपढ़ व गरीब लोगों के समक्ष स्वयं को एमबीबीएस डॉक्टर बताया जाता है और शराब पीकर लोगों का इलाज किया जाता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि उनके इलाज से मरीजों की तबीयत और भी बिगड़ जाती है। मरीज व मरीजों के परिजनों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है। ग्रामीणों ने झोलाछाप चिकित्सक व उनके चिकित्सालय का जांच करते हुए उचित कार्रवाई करने का अनुरोध किया है। जनता दरबार में पहुंचे फरियादियों की समस्याएं बारी-बारी से सुनी और उसके निष्पादन के लिए उपायुक्...