गढ़वा, नवम्बर 1 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत रमकंडा प्रखंड के बैरिया, कुशवार, विराजपुर सहित अन्य गांवों के 60 ग्रामीण शुक्रवार को उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक से मिलकर न्याय की गुहार लगाई है। ग्रामीण जिला परिषद उपाध्यक्ष सत्यनारायण यादव के नेतृत्व में समाहरणालय पहुंचे थे। ग्रामीणों ने बताया कि विपरीत परिस्थिति में कुशवार गांव निवासी नंदा प्रसाद से कर्ज लिए थे। मूल रकम से अधिक पैसा नंदा प्रसाद द्वारा वसूल किया जा रहा है। वहीं नंदा की नजर मवेशियों और हमलोगों की भूमि पर है। हमलोगों की भूमि भी हड़पने का प्रयास किया जा रहा है। धमकी व गाली-गलौज तक उनसे किया जा रहा है। उसकी शिकायत थाना से भी की गई पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कुशवार गांव निवासी श्याम देव सिंह ने आवेदन में उल्लेख किया है कि वह नंदा प्रसाद से 37 हजार रुपये कर्ज लिए थे। ब्याज सहित 65 हज...