गिरडीह, जुलाई 20 -- गांडेय, प्रतिनिधि। गांडेय प्रखंड के चंपापुर पंचायत के मंडरडीह गांव के लतकाहीटांड़ टोला के लगभग 20-25 ग्रामीण शनिवार शाम को वार्ड सदस्य सरफराज अंसारी की अगुवाई में गांडेय प्रखंड कार्यालय पहुंचे। सभी ग्रामीण गांडेय बीडीओ से मिलकर अपनी समस्या के समाधान के उद्देश्य से पहुंचे थे। ग्रामीणों ने चंपापुर पंचायत के नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार पर राशन वितरण में अनियमितता का आरोप लगा रहे थे। ग्रामीणों ने लगभग 10 दिन पूर्व गिरिडीह डीएसओ गुलाम समदानी और गांडेय एमओ नीलेश कुमार को आवेदन देकर डीलर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी। आवेदन के माध्यम से ग्रामीणों ने कहा कि नूरी एसएचजी नामक पीडीएस दुकानदार हमेशा राशन वितरण में मनमानी करता है। राशन वितरण करते समय वह राशन की मात्रा में 7-8 किलो तक कटौती करता है। विरोध करने पर डीलर के द्वा...