अल्मोड़ा, जनवरी 12 -- खत्याड़ी ग्राम सभा के मनोज विहार कॉलोनी के ग्रामीणों ने सोमवार को डीएम से मुलाकात की। डीएम से रास्ते के निर्माण की मांग की। कहा कि पैमाइशी रास्ता नहीं होने से ग्रामीण जर्जर रास्ते से जाने को मजबूर हैं। डीएम से मिले ग्रामीणों ने कहा कि चार सौ मीटर का पैमाइशी रास्ता दशकों से नहीं बन पाया है। रास्ते के नहीं होने से ग्रामीणों को दिक्कतों से जूझना पड़ रहा है। जर्जर और खस्ताहाल रास्ते से जाना उनकी मजबूरी बन गई है। रास्ते जैसी बुनियादी सुविधा भी लोगों को नहीं मिल पा रही है। उन्होंने डीएम से 70 से 75 परिवारों के लिए पैमाईशी रास्ता बनाने की मांग की। डीएम ने भी लोगों को जल्द ही रास्ते के निर्माण का पूर्ण करने आश्वासन दिया। यहां विनय किरौला, हरि विलास पनेरू, गोविंद सिह भण्डारी, एलएम जोशी, हरि शंकर बिनवाल, अर्जुन सिंह कनवाल, जयप...