गौरीगंज, जुलाई 10 -- जगदीशपुर। विकास खंड के अंतर्गत स्थित ग्राम पूरे लाला ईश्वरीदास मजरे मिश्रौली की ग्राम प्रधान फूलपता समेत ग्रामीण विनोद कुमार, शिव प्रताप, दिलीप कुमार, मुकेश कुमार, राजकुमार, सियाराम आदि ने डीएम को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनके गांव की लगभग 300 की आबादी के लोगों को आने जाने के लिए रास्ता नहीं है। किसी तरह रेलवे लाइन पार करके रोड तक पैदल जाना पड़ता है। बीमारी हालत व दैवीय आपदा के समय कोई वाहन गांव तक नहीं पहुंच पाता। वहीं स्कूल जाने वाले बच्चे भी रेलवे लाइन पार करके निकलते हैं। जिसके चलते कई बार हादसे भी हो चुके हैं। ग्रामीणो ने डीएम से रास्ता बनवाए जाने की मांग किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...