चमोली, फरवरी 16 -- लम्बे समय तक बदहाल पड़ी चमोली लासी सरतोली सड़क की स्थिति को लेकर शनिवार को ग्रामीण जिलाधिकारी को अपनी परेशानी बताने आये। ग्रामीणों की समस्या सुनकर जिलाधिकारी डाक्टर संदीप तिवारी ने अधिकारियों को मौके पर पहुंच कर सड़क समस्या समाधान के लिए निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत निर्मित चमोली लासी सरतोली सड़क पर सरतोली गांव के समीप सड़क की जीर्ण शीर्ण स्थिति बनी हुई है। ग्रामीणों ने कहा कई बार सड़क सुधारीकरण को लेकर विभागीय अधिकारियों से पत्राचार किया। लेकिन विभाग की अनदेखी के चलते जान जोखिम में डालकर सड़क पर सफर करने को मजबूर हैं। शनिवार को पूर्व सरपंच महेंद्र सिंह बिष्ट ने ग्रामीणों के समस्या के समाधान के लिए जिलाधिकारी से मुलाकात करते हुए ज्ञापन सौंपा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने चिर परिचित अंदाज में ग्रामीणों की...