गढ़वा, सितम्बर 25 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। मेराल प्रखंड अंतर्गत तिसरटेटूका पंचायत के ग्रामीणों ने हाथियों को भागने की मांग को लेकर बुधवार को डीएफओ कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने कहा कि पिछले एक सप्ताह से दो दर्जन से अधिक हाथी टेटूका पंचायत के विभिन्न गांवों में जानमाल को क्षति पहुंचने के साथ ही फसल को भी बर्बाद कर रहे हैं। हाथियों के उत्पात से ग्रामीणों में दहशत है। ग्रामीणों ने कहा कि बहेरवा, बानाजांघा, कोलोदोहर, गेरुआसोती, टेटूका कला, टेटूका खुर्द, पेंदली, बहोसर और जमुआ गांव में हाथी शाम होते ही आ धमकते हैं। घरों को क्षति पहुंचने के साथ ही फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। पिछले दिन बहेरवा गांव निवासी रमेश परहिया को हाथियों के झुंड ने कुचल कर मार डाला था। उसी समय से गांवों में दहशत है। मौके पर पंचायत के मुखिया मनीषा देवी, परवेज अंसारी, प्रतिमा द...