हल्द्वानी, फरवरी 13 -- हल्द्वानी, संवाददाता। डीएफओ से नोटिस वापस लेने की मांग को लेकर अखिल भारतीय किसान महासभा के नेतृत्व में बागजाला के ग्रामीणों ने गुरुवार को प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें उन्होंने कहा कि बागजाला में बसासत आजादी के पूर्व से है। जिसमें खेती किसानी पशुपालन और छोटे मोटे काम करने वाली ग्रामीण आबादी निवास करती है। जिनको पूर्व में उप्र सरकार की ओर से भूमि पट्टा दिया गया था। पर कुछ सालों से बागजाला के निवासियों को उजाड़ने की कोशिश की जा रही है। पहले वन विभाग ने नए निर्माण पर रोक लगा दी। इसके बाद विधायक निधि से निर्माणाधीन सरकारी सीसी मार्ग वन विभाग ने तोड़ दिया। वहीं जेजेएम के तहत 'हर घर नल, हर घर जल योजना' का काम भी रोक दिया। जिससे गांव में विकास बाधित हो गया है। यही नहीं विभाग ने पूर्व में अपनी सीमा में खाई खोद कर...