समस्तीपुर, मई 8 -- सिंघिया,निसं। कुंडल एक पंचायत के मधेपुर गांव में दोपहर एक बाइक पर आए दो जेवर ठग में से एक ठग को लोगो ने खदेड़ कर पकड़ कर बुरी तरह पिटाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। वही ठग का दूसरा साथी दो लाख का जेवर लेकर भागने में सफल रहा। जिसे पकड़ने के लिए पुलिस प्रयास कर रही है। घटना बुधवार की दोपहर तब घाटी जब एक बाइक पर दो लोग सवार होकर मधेपुर गांव के अवधेश सिंह की पत्नी संगीता देवी के पास रुका तथा लौटा गंदा कहकर उसे मिनटों में साफ कर दिया। जिसके बाद उसे जेवर को भी ऐसे ही चमकाने की बात महिला से कह कर उससे सोने का चेन ले लिया तथा पानी गर्म करने को कहा। महिला पानी गर्म करने गई तब तक ठग बाहर बाइक पर इंतजार कर रहे अपने दोस्त के साथ भगा। महिला बाहर निकली तथा उसे नहीं देख चिल्लाने लगी। तभी लोगो ने खदेड़ कर पीछे बैठे ठग को खींच कर उतार लिय...