भभुआ, मई 26 -- मुंडेश्वरी, चेनारी, भभुआ, अधौरा के लिए रवाना होते हैं वाहन वाहनों की कतार से अक्सर जाम होता है प्रखंड मुख्यालय का चौक (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित मुंडेश्वरी गेट चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था करने की मांग स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन से की है। ग्रामीण अजय सिंह व गुड्डू चौरसिया ने बताया कि इस चौक से मुंडेश्वरी, चेनारी, भभुआ, अधौरा के लिए दर्जनों वाहनों का प्रतिदिन परिचालन होता है। इससे अक्सर रोड पर जाम लग जाता है। अगर जिला प्रशासन द्वारा इस चौक पर ट्रैफिक पुलिस की व्यवस्था रहने से समस्या कम होगी। लोग समय पर अपने घर पहुंच सकेंगे। जाम लगने पर सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों को होती है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर पथ के दोनों ओर से भारी वाहन बस, ट्रक, डंपर आदि के आ जाने से रोड जाम होने पर काफी परेशा...