श्रावस्ती, अगस्त 19 -- गिरंटबाजार,संवाददाता। विकास क्षेत्र जमुनहा की ग्राम पंचायत देवरनिया के मुर्तिहा गांव में पुराना ट्रांसफार्मर लगा होने से आए दिन बिजली की खराबी बनी रहती है। ग्रामीणों ने कई बार ट्रा़ंसफार्मर बदलवाने की मांग की। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। ग्रामीणों ने आनलाइन शिकायत करते ट्रांसफार्मर बदलवाने की मांग की है। मुर्तिहा गांव में बिजली सप्लाई के लिए गांव के बाहर छोटा ट्रांसफार्मर रखा गया था। लेकिन गांव में बिजली की खपत अधिक होने से छोटा ट्रांसफार्मर अक्सर खराब हो जा रहा है। इसके कारण कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है। ग्रामीण महमूद, मेराज अनीस आदि लोगों ने बताया कि जुलाई से डेढ़ महीने के बीच में पांच बार ट्रांसफार्मर खराब हो चुका है। जिसे बदलने में कई दिन लग जाते हैं। इसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो जाती है...