साहिबगंज, जून 12 -- बरहेट। थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय चुटिया मांझी टोला के प्रधान शिक्षक को बुधवार को विद्यालय के 12 बोरी चावल टेम्पो में लादकर विद्यालय से बाहर ले जाने के आरोप में ग्रामीणों ने पकड़ लिया। ग्रामीणों ने प्रधान शिक्षक को मौके पर ही रोक लिया। ग्रामीणों के अनुसार विद्यालय में छुट्टी होने के बाद भी वहां ऑटो लगाकर टेम्पो में चावल लोड किया जा रहा था। स्थानीय बच्चों ने खेलने के दौरान देखा तो ग्रामीण राम मुर्मू व जॉन मुर्मू को बताया। दोनों ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंच करीब 12 बोरी चावल लदा टेम्पो को पकड़ लिया । दोनों ग्रामीण ने बताया कि सरकारी बोरी को छुपाने के लिए प्लास्टिक बोरी से ढककर ले जाया जा रहा था। तब तक भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गया। ग्रामीण शिक्षक व टेम्पो को ग्राम प्रधान लुखी हेम्ब्रम को सौंप दिया। इधर, ...