लातेहार, मई 6 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। रजवार गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को ग्राम सभा,रजवार के बैनर तले बाजारटांड़ परिसर में एक ग्राम सभा का आयोजन किया। अध्यक्षता ग्राम प्रधान बिंदेश्वर उरांव ने किया। ग्राम प्रधान के नेतृत्व में ग्रामीणों ने तेनुघाट विद्युत निगम लिमिटेड कंपनी का विरोध करते हुए गांव से वापस जाने का मांग किया। आक्रोशित ग्रामीणों ने टीवीएनएल कंपनी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए टीवीएनएल कंपनी वापस जाओ,रजवार कोल ब्लॉक रद्द करो, जल-जंगल जमीन हमारा है, लोकसभा ना विधानसभा सबसे उंचा ग्रामसभा,राज हमारा शासन तुम्हारा नहीं चलेगा जैसे नारा लगाए। ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी भूमि माफिया और दलालों के माध्यम से जमीन हड़पना चाहती है। खनन परियोजना क्षेत्र में शामिल छह गांव जडीयांग, रजवार, रेंची, लेजांग,डढेया और सेरक गांव की आधा से अधिक ज...