गढ़वा, मार्च 2 -- प्रतिनिधि, भवनाथपुर। जेवर की ठगी कर भाग रहे राजाराम लाठौर नामक युवक को खरौंधी मोड़ पर ग्रामीणों ने धर दबोचा। उसके साथ मारपीट कर ठगी के जेवर वापस लेकर कार्रवाई के लिए पुलिस को सुपूर्द कर दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि इन दिनों जेवर साफ करने के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह सक्रिय है। शनिवार को भी राजाराम लाठौर एक अन्य साथी के साथ रामाशंकर राम और उनकी पत्नी को झांसे में लेते हुए जेवर दोगुना करने का झांसा दिया। उसके झांसे में दंपति आ गए। दोनों ठगों ने बताया कि पूजा-पाठ के जरिये चमत्कार करते हैं। हमें जो जेवरात देंगे वह दोगुना हो जाएगा। उसके बाद रामाशंकर राम की पत्नी सोने का मंगलसूत्र और गले का लॉकेट लाकर दे दी। उसे लाल कपड़े में लपेटकर जादू के लिए चमत्कार का ढोंगकर वापस देते हुए कहा इसे आप थोड़ी देर बाद खोलना। यह कहकर दोनों वहा...