भभुआ, फरवरी 1 -- (पेज चार) रामपुर। जिला पार्षद व बसपा नेता विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल ने शनिवार को रामपुर प्रखंड की बेलांव पंचायत के सोनरा, पछेहरा, इटवा, नौहट्टा, करौंदा, पानापुर, अकोढ़ी व बेलांव गांव के ग्रामीणों के साथ बैठक की। ग्रामीणों ने बदहाल तार-पोल, जलजमाव, नाली-गली, बिजली बिल आदि की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने संबंधित विभाग के अफसरों से मिलकर समस्याओं के समाधान करने की दिशा में पहल करने की बात कही। फोटो- 01 फरवरी भभुआ- 14 कैप्शन- रामपुर प्रखंड की बेलांव पंचायत में शनिवार को ग्रामीणों के साथ बैठक करते जिला पार्षद। चारा मशीन से हाथ कटा, हायर सेंटर रेफर भभुआ। खरडीहा गांव में शनिवार को एक युवक का चारा मशीन से हाथ काट गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित 21 वर्षीय सिंटू कुमार भगवानपुर थाना क्षेत्र के खरडीहा गांव निवासी चं...