मुजफ्फर नगर, जून 17 -- गांव गादला में ग्रामीणों ने सर्वें कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम का घेराव कर जलभराव की समस्या से निजात दिलाने की मांग की। भोपा थाना क्षेत्र के गांव गादला मे सोमवार को सर्वें कर रही स्वास्थ्य विभाग की टीम को ग्रामीणों के विरोध का अकारण ही सामना करना पड़ा। प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रणव तेवतिया ने बताया कि गादला स्थित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में ऑन लाइन स्वास्थ्य सर्वें का कार्य चल रहा था जिसमें सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी अनुराधा सहित एएनएम ज्योति, आंगनवाडी कार्यकत्री मंजू अंजु सहित अन्य सदस्य शामिल थे। इस दौरान कुछ ग्रामीणों द्वारा जल भराव की समस्या को दूर करने की मांग कर घेराव का प्रयास किया। इसकी सूचना तत्काल सीओ भोपा को दी गई। इस संबंध में ग्राम प्रधान मौ. दिलशाद ने बताया गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय के परिसर में स्...