हरदोई, अगस्त 4 -- सांडी। काफी समय से रास्ता नहीं होने के कारण स्थानीय पीएचसी पर आने वाले मरीजों को दिक्कतें हो रही हैं। यहां तक रास्ता बनाने के लिए कुछ किसानों की जमीन ली जानी है। बदले में उन्हें दूसरी जमीन देनी है। किसानों को जमीन देने की प्रक्रिया में देरी के चलते वे रास्ता नहीं बनने दे रहे हैं। बाढ़ग्रस्त श्रीमऊ समेत क्षेत्र के दर्जनों गांव के लोग स्वास्थ्य सुविधा पाने के लिए सांडी सीएचसी पर निर्भर हैं। 25 जुलाई को तत्कालीन एसडीएम संजय अग्रहरि ने बीडीओ महेश चन्द्र और राजस्व टीम के साथ श्रीमऊ पहुंचकर पीएचसी जाने वाले रास्ते के निर्माण के लिए किसानों से जमीन देने और उनको अन्यत्र जमीन दिलाने पर सहमति कराई थी। इसके बाद बीडीओ की सक्रियता से आनन-फानन में ग्राम सभा की ओर से कार्ययोजना और स्टीमेट के साथ पांच मीटर चौड़ाई में बनने वाले मार्ग पर म...