रिषिकेष, दिसम्बर 13 -- ग्राम पंचायत खदरी खड़कमाफ में शनिवार को आयोजित पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव सबके समक्ष रखे। ग्रामीणों की राशन कार्ड और आधार कार्ड संबंधित कई शिकायतों का समाधान मौके पर ही किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने की। कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी समस्याएं, शिकायतें और सुझाव दिए। कनिष्ठ प्रमुख बीना चौहान ने बताया कि पंचायत आपके द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान करना है। उन्होंने कहा कि कई शिकायतों का निस्तारण मौके पर कर दिया गया है और शेष मामलों को संबंधित विभागों को भेजा जाएगा। जिला पंचायत सदस्य विनीता रतूड़ी ने कहा जनता की समस्याओं के लिए पंचायत में समस्या सुनी गईं, जिसमें सबसे ज़्यादा शिकायतें बिजली से संबंधित रही...