हल्द्वानी, सितम्बर 28 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। शहीदे आजम भगत सिंह के जन्मदिन के अवसर पर अखिल भारतीय किसान महासभा बागजाला ने जनगीत गाकर उन्हें याद किया। रविवार को आठ सूत्रीय मांगों को लेकर ग्रामीणों का धरना 42 वें दिन भी जारी रहा। कार्यक्रम की शुरुआत भगत सिंह के प्रिय नारे 'इंकलाब जिंदाबाद को बुलंद करके की गयी। इस अवसर पर देश में सचेत रूप से फैलाए जा रहे धार्मिक उन्माद के खिलाफ जन जागरण का संकल्प लिया गया। सरफरोशी की तमन्ना, लड़ना है भाई ये तो लंबी लड़ाई है, बिन लड़े कुछ भी नहीं मिलता यहां यह जानकर अब लड़ाई लड रहे हैं लोग मेरे गांव के, मेरा रंग दे बसंती चोला आदि जनगीत गाए गए। भाकपा माले जिला सचिव डॉ. कैलाश पाण्डेय ने कहा कि आज देश के हालात जिस तरह से बन गए हैं ऐसे में शहीदे आजम भगत सिंह के विचार और भी प्रासंगिक हो गए हैं। कांग्रेस के ...