मिर्जापुर, मई 3 -- हलिया, हिन्दुस्तान संवाद। विकासखंड हलिया के ग्राम पंचायत पटपरा और बेलाही में शुक्रवार को आयोजित ग्राम चौपाल में ग्रामीणों ने खुलकर अपनी समस्याएं रखीं। पेंशन से लेकर आवास,किसान सम्मान निधि, शौचालय, नाली और शीशी रोड जैसी मूलभूत सुविधाओं को लेकर ग्रामीणों ने अधिकारियों के समक्ष अपनी मांगें रखीं। ग्राम चौपाल में मौजूद एडीओ (एसटी) सुशील सिंह और एडीओ (एसएसबी) हरिओम ने ग्रामीणों की समस्याएं ध्यानपूर्वक सुनीं और जल्द समाधान का भरोसा दिलाया। पटपरा में आयोजित चौपाल में एडीओ एसएसबी ने कहा कि सरकार की मंशा है कि अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचे। पात्र लाभार्थियों को पेंशन और आवास से वंचित नहीं रहने दिया जाएगा। बेलाही गांव में एडीओ एसटी ने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों को अभी तक आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, वे ऑनलाइन आवेदन ...