अमरोहा, जुलाई 18 -- ग्रामीणों की भीड़ ने पिकअप सवार पिता-पुत्री को चोर समझकर घेर लिया। आरोप है कि उनके साथ लाठी-डंडों से मारपीट भी की गई। पीड़ित पिता-पुत्री ने बमुश्किल थाने में छिपकर अपनी जान बचाई। हालांकि पुलिस पिटाई किए जाने से इनकार कर रही है। नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के गांव भेड़ा भरतपुर निवासी जुम्मा की ससुराल मंडी धनौरा थाना क्षेत्र के गांव नंगला में है। जुम्मा बुधवार देर रात अपनी बेटी के साथ पिकअप गाड़ी में सवार होकर ससुराल से वापस घर लौट रहा था। इसी दौरान गांव मोहद्दीनपुर में ग्रामीण चोरों से बचाव को लेकर जागते हुए गांव की रखवाली में जुटे थे। बताया जाता है कि ग्रामीणों ने जुम्मा को चोर होने के शक में रोक लिया। इसके बाद जुम्मा व उसकी बेटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। ग्रामीणों के बीच घिरे जुम्मा ने किसी तरह पिकअप को तेज रफ्तार से भगा...