गंगापार, सितम्बर 29 -- शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के नगर पंचायत शंकरगढ़ के मोटियान टोला में सोमवार की देर रात अफवाहों के बीच ग्रामीणों ने नौ युवकों को चोर समझकर पकड़ लिया और उनकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में सभी को बंधक बनाकर पीआरबी 112 एवं शंकरगढ़ पुलिस को सौंप दिया गया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व चोरी की वारदात हुई थी। इसके अलावा रात में ड्रोन कैमरे उड़ने की अफवाहें भी फैली हुई हैं, जिससे लोग भयभीत हैं और चौकसी बढ़ा दी गई है। इसी बीच सोमवार की भोर में कुछ युवकों को संदिग्ध हालात में घूमते देख ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मारपीट कर पुलिस के हवाले कर दिया। ग्रामीणों का दावा है कि पकड़े गए युवकों के पास से सांप भी मिला है। पुलिस ने जिन युवकों को पकड़ा है, उनमें अतिसनाथ पुत्र सहसनाथ, शिवनाथ पुत्र छेदनाथ, सुमेरनाथ पुत्र छेदनाथ, कृ...