गंगापार, सितम्बर 20 -- घर के पीछे स्थापित पंप सेट को खोल रहे चोर को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। भसुन्दर खुर्द गांव के पौसला बस्ती में घटना की जानकारी मिली तो चोर को देखने के लिए भीड़ जुट गई। चोर के परिजनों की आरजू मिन्नत के बाद छोड़ दिया गया। भुक्तभोगी परिवार के मौजूद न होने से चोर के खिलाफ पुलिस को तहरीर नहीं दी जा सकी। भसुन्दर खुर्द के पौसला गांव का एक परिवार हरिद्वार में रहता है, इस परिवार ने मकान के आसपास रहे खेत की सिंचाई के लिए पंप सेट लगवा रखा है, शुक्रवार को सुबह चार बजे के लगभग चोर पहुंच पंप सेट की मोटर खोल लिया। मोटर ले जाने की फिराक में था कि इसी बीच खटर -पटर की आवाज सुन पास पड़ोस के लोगों ने चोर को पकड़ लिया। जमकर धुनाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...