गाज़ियाबाद, अप्रैल 7 -- मोदीनगर। थानाक्षेत्र के गांव भदौला में घर में चोरी कर रहे व्यक्ति को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट कर आरोपी का चालान कर दिया है। गांव भदौला निवासी सोनू ने बताया कि वह खेत पर काम करने के लिए गया था और मां राजबीरी घेर में गई थी। जब वह घर पहुंची तो आंगन में एक बाइक खड़ी थी और एक व्यक्ति घर के अंदर से चोरी कर रहा था। शोर मचाने पर आसपास के लोगों ने तुरन्त उसे चोर को दबोच लिया। आरोपी ने अपना नाम अरशद निवासी त्योढ़ी 13 विस्बा बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...